Monday, September 19, 2016

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांकः 18 सितम्बर 2016
 

समाज की प्रगति के लिए लड़कियों की शिक्षा अनिवार्य

-डा. लक़ा सुल्तान

 
समाज में प्रगति तभी हो सकती है जब कि लड़कियों को अधिक से अधिक पढ़ाया जाए। ये शब्द डा. लक़ा सुल्तान ने कहे। जयपुर के कांवटिया अस्पताल में स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा. लक़ा सुल्तान आज गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ राजस्थान की जयपुर इकाई की ओर से एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में आयोजित फेलिसिटेशन-2016’ में सम्मानित होने वाली छात्राओं को सम्बोधित कर रही थीं।

इस अवसर पर जी.आई.ओ. की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री उबैदा इक़बाल ने कहा कि आज हमारा देश बहुत संगीन हालात से गुज़र रहा है, नागरिकों में आपसी नफ़रत का संचार किया जा रहा है और इसके लिए शिक्षा को माध्यम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हमने समय रहते नफ़रत को शान्ति एवं सद्भाव के द्वारा समाप्त नहीं करेंगे तो देश को बहुत नुक़सान हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में मुस्लिम छात्राओं का दायित्व है कि वे अपनी अन्य धर्मों की बहनों से संवाद स्थापित करें, सभी छात्राएं एक दूसरे के धर्मों एवं आस्थाओं की जानकारी प्राप्त करें और भ्रान्तियां दूर करें ताकि उनमें आपसी प्रेम बढ़े। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में आपसी प्रेम एवं सद्भाव का वातावरण बनाने की आवश्यकता है।

जमाअते इस्लामी हिन्द की प्रदेश महिला सचिव श्रीमती नासिरा ज़ुबैरी ने कहा कि आधुनिक शिक्षा हमारी प्रगति के लिए आवश्यक तो है परन्तु यह हमें सम्पूर्ण मानव नहीं बनाती, यदि इसके साथ ही धार्मिक शिक्षा भी दी जाए तो सभी एक-दूसरे के अधिकार पहचानेंगे और समाज में शान्ति बनी रहेगी।

संगठन का परिचय कराते हुए संगठन की मीडिया सचिव साइक़ा भाटी ने कहा कि जी.आई.ओ. का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के मैदान में आगे बढ़ाने के साथ साथ उनका चरित्र निर्माण करना भी है। उन्होंने बताया कि 13 वर्षों से आयोजित किये जा रहे सम्मान समारोह में इस बार 250 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें दो छात्राओं, समन रिज़वी पुत्री श्री मुनव्वरुल इस्लाम रिज़वी को बी.पी.टी. में राजस्थान के रज्यपाल से स्वर्ण पदक प्राप्त करने तथा पत्रकारिता एवं जन-संचार में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने पर साइक़ा भाटी पुत्री श्री सईद भाटी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर टोंक कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्रीमती किश्वर सुल्तान ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जमाअते इस्लामी हिन्द की दो पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्षाएं श्रीमती शाकिरा ख़ातून तथा श्रीमती इशरत हयात के अतिरिक्त प्रदेश महिला कार्यकारिणी की सदस्याएं भी शामिल थीं।


Ubaidah Iqbal(President) Addressing The Genious Muslim Girls

The Genious Girls Honoured at GIO FELICITATION-2016

For More Go to Gallery

No comments:

Post a Comment